सावन का अंतिम सोमवार: केदारनाथ में उमड़े भोले के भक्त, ब्रह्मकमल से हो रही पूजा-अर्चना

 आज सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है और बाबा केदार के दरबार केदारनाथ धाम में भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद भी बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिये भक्त भारी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं। बाबा केदार के दर्शनों के लिये लंबी लाइन लगी हुई है। भक्त इन दिनों बाबा केदार के अति प्रिय पुष्प ब्रम्हकमल से बाबा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। 

भूस्खलन और बारिश जैसी बाधाओं को पार करने के बाद भक्त देश के अनेक हिस्सों से अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शनों के लिये भारी संख्या में पहंच रहे हैं। सावन माह को बाबा केदार का अतिप्रिय माह माना गया है। इस माह में ब्रम्हकमल के पुष्प से बाबा केदार की पूजा-अर्चना की जाती है। कांवड यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम आने वाले भक्तों की संख्या आठ से दस हजार थी, लेकिन कांवड यात्रा समाप्त होने के बाद भी प्रत्येक दिन दो से तीन हजार भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं। आज सावन माह के चौथे सोमवार पर बाबा केदार के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ है।

भक्त लंबी लाइन लगाकर बाबा केदार के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। अभी यात्रा को तीन माह का समय पूरा हुआ है और पौने 10 लाख से ऊपर भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ यात्रा के हिसाब से यह ऐतिहासिक आंकड़ा हैं। पहली बार इतने कम समय में इतने अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं और अभी भी तीन माह की यात्रा शेष बची हुई है। ऐसे में मानूसन सीजन समाप्त होने के बाद भक्तों की संख्या में ओर इजाफा होने की उम्मीद है। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि भोले बाबा के प्रति भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिल रही है। भक्त गर्भगृह में भगवान शंकर को जल चढ़ाकर मनोतियां मांग रहे हैं। Read More


more news


Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Dehradun news

Comments