यमकेश्वर/देहरादून (अमित रतूड़ी): उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान विगत 14 फरवरी को हो चुका है। मतगणना 10 मार्च को होगी। इसी बीच 10 मार्च को यह तय होगा कि किसके सिर सत्ता-सरकार का ताज सजेगा। वहीं, चुनाव के साथ ही चुनाव के बाद भी यमकेश्वर इलाके के कांडाखाल की शराब दुकान से अवैध, मिलावटी के साथ ही ओवर रेट पर शराब मिल रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस बारे में जिला पंचायत सदस्य विनो डबराल सोशल मीडिया पर अवैध और मिलावटी शराब का खेल कर रहे लोगों को चेता रहे हैं। उनके अनुसार इस अवैध खेल के खिलाफ वह एसडीएम से मिलेंगे और जल्द इस धंधे को रोकने का प्रयास करेंगे। वह इस बारे में सोशल मीडिया में कई पोस्ट कर चुके हैं। Read More
more news
क्या यमकेश्वर में खेला जा रहा है अवैध शराब का खेल?

Comments
Post a Comment