स्कूल में घुसा बदरीनाथ NH का पानी, करनी पड़ी छुट्टी ; बारिश से बदरीनाथ और केदारनाथ NH फिर बंद

 रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट): रुद्रप्रयाग में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में तो केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैंण में बंद हो गया है। दोनों हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसके अलावा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग के पालाकुराली में पेड़ों के गिरने के साथ ही मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आया है। वहीं रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे का पानी एक प्राइवेट स्कूल में घुस गया है, जिस कारण स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और मजबूरन स्कूल को बंद करना पड़ा। Read More

 more news

Comments