दिन प्रतिदिन हाईटेक और डिजिटल हो रही तकनीक का अब उत्तराखंड पुलिस भी प्रयोग करेगी। केंद्र सरकार की एक योजना के तहत अब उत्तराखंड में भी e-fir और थाना खोलने को मंजूरी मिल गई है। अब आप भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग घर बैठे ही किसी भी मामले की एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको चौकी या थाने तक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहला ई-थाना खुल रहा है। Crime and Criminal Tracking Network Systems (CCTNS) के तहत यह ई थाना खोला गया है। e-Thana में आप अब घर बैठे भी e-FIR दर्ज करवा सकते हैं इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज ही शासनादेश जारी किया है।
more news

Comments
Post a Comment