कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, चार लोग लापता; बगीचों और खेतों को नुकसान

 शिमला, ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दो दिन पहले ही एक दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं, एक और दर्दनाक खबर फिर कुल्लु जिले से आ रही है। यहां आज बुधवार को अचानक भारी बारिश के बाद बादल फट गया जिससे करीब पांच लोग बाढ़ के पानी में लापता बताए जा रहे हैं।

Devbhoomi

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से आज बुधवार तड़के जिला कुल्लू के चोज नाले में बादल फट गया। बुधवार तड़के पार्वती नदी के सहायक नाले चोज में बादल फटने से एक कैपिंग साइट भी तबाह हो गई है। इससे चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। पार्वती नदी का जल स्तर उफान पर है। इससे बगीचों और खेतों को भी नुकसान हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे झाखड़ी के समीप भूस्खलन होने से ठप हो गया है।

दरअसल, मानसून की शुरूआती बारिश में ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, मलबा और बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ से चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि बरसात में अक्सर पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की घटना सामने आती रही हैं। बादल जिस इलाके में फटता है वहां भारी तबाही मचती है। बादल फटने से जान और माल दोनों को बेहिसाब नुकसान होता है। उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, असम आदि कई इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान हो रहा है। Read More


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Dehradun news

Comments