डीएम का फरमान जेब में लेकर घूम रहे अफसर, महत्वपूर्ण बैठकों में नदारद अफसरों का कटेगा वेतन?

 पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी के डीएम डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिला योजना की महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं, बैठक में आधी-अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अफसरों को भी डीएम ने जमकर फटकार लगाई। डीएम ने मीटिंग में गैरहाजिर अफसरों को वेतन रोकने की चेतावनी भी दी है। डीएम जोगदंडे ने बताया कि पहले भी इस तरह के लापरवाह अफसरों का वेतन रोका गया था।


Devbhoomi

more news

Comments