आज बुधवार को नई टिहरी जनपद में विकास कार्य कराने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को स्वीकृत देने व शासन स्तर से संचालित की गई योजनाओं की समीक्षा करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला योजना वर्ष 2021-22 की समीक्षा तथा जिला योजना वर्ष 2022-23 को अनुमोदित परिव्यय पर चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों की सर्वसहमति से जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित परिव्यय 69.87 करोड़ की धनराशि को अनुमोदित किया गया।बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रभारी मंत्री और वित्त शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य जनगणना तथा पुर्नगठन मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला सभागार, नई टिहरी गढ़वाल में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनपद का समुचित विकास हो, यह सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब मिल सके। मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं में मदवाइज व्यय की गई धनराशि के विवरण की बुकलेट सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दें। कहा कि किसी भी योजना को पूर्ण करने में समय और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, लापरवाही और गड़बड़ करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा कि कोई सदस्य यदि अपने प्रस्ताव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं, प्राथमिकता को देखते हुए धनराशि दी जाएगी। Read More
more news
Comments
Post a Comment