दून में श्रीदेव सुमन विवि दीक्षान्त समारोह की तैयारियां शुरू, 41,423 विद्यार्थियों को देंगे उपाधि

 

  • सत्र 2018-2019, 2019-20 एवं 2020-21 के स्नातक स्तर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा
  • सत्र 2020-21 के स्नातकोत्तर स्तर पर (इतिहास, मानव विज्ञान व चित्रकला विषय में) सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को मिलेगा कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार गोल्ड मेडल
  • अशासकीय/निजी व स्ववित्त पोषित संस्थानों/महाविद्यालय द्वारा दीक्षान्त समारोह में निभायी जा रही है महत्वपूर्ण भूमिका
  • दीक्षान्त समारोह की समाप्ति के उपरान्त अपराह्न 2.30 बजे से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

देहरादून/टिहरी, ब्यूरो। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विष्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल का तृतीय दीक्षान्त समारोह 2022 पीस्टल वीड इंस्टिट्यूट आफ इन्फोरमेशन टैक्नोलॉजी, मसूरी डायवर्जन रोड, देहरादून में 6 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह्न 10.30 बजे से आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि महामहिम/राज्यपाल, उत्तराखण्ड द्वारा इस कार्यक्रम की अनुमति विश्वविद्यालय को दे दी गयी है। तिथि निर्धारण के उपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा वृहद स्तर पर दीक्षान्त समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी हैं। दीक्षान्त समारोह को भव्य एवं उदारहणीय बनाने के लिए विश्वविद्यालय एवं अशासकीय/निजी व स्ववित्त पोषित/राजकीय संस्थान एवं महाविद्यालयों ने मिलकर रोड मैप बनाने की कार्यवाही भी आरम्भ कर दी है। सभी संस्थान इसमें बढ-चढकर हिस्से लेते हुए कार्य कर रहे हैं। कुलपति डॉ0 ध्यानी भी स्वयं प्रतिदिन दीक्षान्त समारोह के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे हैं। Read More


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news


Comments