- सत्र 2018-2019, 2019-20 एवं 2020-21 के स्नातक स्तर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा
- सत्र 2020-21 के स्नातकोत्तर स्तर पर (इतिहास, मानव विज्ञान व चित्रकला विषय में) सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को मिलेगा कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार गोल्ड मेडल
- अशासकीय/निजी व स्ववित्त पोषित संस्थानों/महाविद्यालय द्वारा दीक्षान्त समारोह में निभायी जा रही है महत्वपूर्ण भूमिका
- दीक्षान्त समारोह की समाप्ति के उपरान्त अपराह्न 2.30 बजे से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
देहरादून/टिहरी, ब्यूरो। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विष्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल का तृतीय दीक्षान्त समारोह 2022 पीस्टल वीड इंस्टिट्यूट आफ इन्फोरमेशन टैक्नोलॉजी, मसूरी डायवर्जन रोड, देहरादून में 6 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह्न 10.30 बजे से आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि महामहिम/राज्यपाल, उत्तराखण्ड द्वारा इस कार्यक्रम की अनुमति विश्वविद्यालय को दे दी गयी है। तिथि निर्धारण के उपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा वृहद स्तर पर दीक्षान्त समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी हैं। दीक्षान्त समारोह को भव्य एवं उदारहणीय बनाने के लिए विश्वविद्यालय एवं अशासकीय/निजी व स्ववित्त पोषित/राजकीय संस्थान एवं महाविद्यालयों ने मिलकर रोड मैप बनाने की कार्यवाही भी आरम्भ कर दी है। सभी संस्थान इसमें बढ-चढकर हिस्से लेते हुए कार्य कर रहे हैं। कुलपति डॉ0 ध्यानी भी स्वयं प्रतिदिन दीक्षान्त समारोह के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे हैं। Read More
more news
Comments
Post a Comment