J&K : कश्मीरी पंडितों के बाद अब मंदिर पर हमला, वासुकी नाग मंदिर में मूर्तियां तोड़ी,त्रिशूल भी फेंके गए

  जम्मू-कश्मीर में अब कश्मीरी पंडितों के बाद हिंदुओं के मदिंरों को निशाना बनाया जा रहा है। जहां पहले एक-एक कर आतंकवादी कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या कर रहे थे, जिसके बाद से करीब 80 % लोग पलायन कर चुके हैं। वहीं कश्मीरी पंडितों के बाद अब मदिंर पर हमला हुआ है, जहां वासुकी नाग मंदिर में मूर्तियां तोड़ी गई हैं तो त्रिशूल भी फेंके गए हैं। बता दें कि अब जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह में स्थित प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में ये तोड़फोड़ की गई है। रविवार रात वासुकी नाग मंदिर में ये तोड़फोड़ की गई है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह पुजारी मंदिर में पहुंचे।


सुबह जब पुजारी मंदिर में पहुंचे तो दरवाजे और खिड़कियां उन्हे क्षतिग्रस्त  मिले। मूर्तियां खंडित थीं और जमीन पर पत्थर पड़े थे। वहीं मंदिर में हुई तोडफोड की खबर आग की तरह फैल गई।जिसके बाद देखते ही देखती मंदिर के बाहर भीड़ जमा हो गई और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों का कहना है कि कश्मीरी पंडितों के बाद अब मदिंर पर हमला किया गया है। Read more


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news

All india news

international news

india news

political news

bollywood news

celebrity news

Comments