पैगंबर पर विवादित बयान का मामला : बीजेपी पार्षद ने दिया इस्तीफा, कहा पार्टी का समर्थन करूं, तो मुझसे बड़ा अपराधी कोई नहीं होगा
बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए गए बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं अब राजस्थान में बीजेपी की एक महिला पार्षद ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि तबस्सुम मिर्जा बीजेपी से कोटा में वार्ड 14 की पार्षद हैं। उन्होंने सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी को अपना इस्तीफा भेजा है। जिसमें उन्होंने इस्तीफे का कारण भी बताया है।
तबस्सुम मिर्जा ने जिला अध्यक्ष को लिखे पत्र में लिखा है कि वो पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। क्योंकि मौजूदा हालातों में पार्टी में काम करना संभव नहीं है। सतीश पूनिया को लिखे पत्र में मिर्जा ने बीजेपी की सदस्य होने पर दुख जताते हुए कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में विफल रही, जो नबी की आलोचना कर रहे हैं। पत्र में तबस्सुम मिर्जा ने कहा कि अगर वो बीजेपी की सदस्य रहती हैं और पैगंबर के खिलाफ हुई टिप्पणी के बाद भी मैं पार्टी का समर्थन करूं, तो मुझसे बड़ा अपराधी कोई नहीं होगा। इसलिए मैं अब इस पार्टी के साथ रहकर काम नहीं कर सकती हूं। बता दें कि तबस्सुम मिर्जा ने ईमेल और पोस्ट के जरिए इस्तीफा देने का ऐलान किया है। तबस्सुम मिर्जा का कहना है कि वो पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने लिखा कि मौजूदा हालातों में पार्टी में काम करना संभव नहीं है। बता दें कि तबस्सुम मिर्जा ने 10 साल पहले बीजेपी ज्वाइंन की थी। ये भी पढ़े-पैगंबर पर विवादित बयान का मामला : क्या दिल्ली,यूपी और बंगाल में हुई हिंसा के पीछे पाकिस्तान की साजिश ? Read more
more news

Comments
Post a Comment