इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाएंगे आप, बीमारी ने कर दिया ऐसा हाल

 मुबंई ब्यूरो :   परदेश, दाग और धडकन जैसी कई फिल्मों से शोहरत कमाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। अगर तस्वीरें देखेंगे तो इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को आप नहीं पहचान पाएंगे, क्योंकि बीमारी ने ऐसा हाल कर दिया कि उनका पूरा लुक बदल गया है।  इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त महिमा चौधरी का पूरा लुक ही बदल गया है। एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर शायद आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। 


बॉलीवुड  एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उन्होने महिमा चौधरी के इस लुक को दिखाया है। साथ ही महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर फैंस को बताई है। अनुपम खेर ने महिमा चौधरी संग अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। अनुपम खेर यहां महिमा चौधरी को हीरो बताते हुए भी नजर आ रहे हैं।ये भी पढ़े-क्या रिलीज हो पाएगी गदर 2 ? रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरी फिल्म

महिमा चौधरी को हुई ब्रेस्ट कैंसर

एक वक्त वो था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से लोगों की दिलों की धड़कनों को तेज कर देती थी। लेकिन अब ब्रेस्ट कैंसर ने उनका पूरा लुक चेंज कर दिया। हालांकि अभी भी महिला चौधरी बेहद खूबसूरत लगी रही हैं। वहीं महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को उदास कर दिया है। फैंस एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि तस्वीरें देखेंगे तो इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को आप नहीं पहचान पाएंगे, क्योंकि बीमारी ने ऐसा हाल कर दिया कि उनका पूरा लुक बदल गया है।  ये भी पढ़े-India VS South Africa : आज होगा T-20 का पहला मुकाबला, सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल

महिमा चौधरी संग वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है कि ‘मैंने एक महीने पहले महिमा को अपनी 525 वीं फिल्म ‘TheSignature’ में एक अहम रोल प्ले करने के लिए US से कॉल किया था। लेकिन बातचीत के दौरान पता चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है, और वे चाहती थीं की मैं इस खबर को फैंस के साथ शेयर करू। अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि महिमा का एटीट्यूड दुनियाभर की कई महिलाओं को हिम्मत देगा। अनुपम खेर ने महिमा को हीरो बताया है। Read more


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news

All india news

international news

india news

political news

bollywood news

celebrity news



Comments