महाराष्ट्र सियासी घमासान में ममता बनर्जी की एंट्री, गोवाहाटी में हंगामा

 दिल्ली ब्यूरो- महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान में ममता बनर्जी ने अपनी एंट्री कर दी है। तृणमूल कांग्रेस ने गुवाहाटी में उस होटल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है जहां शिवसेना और निर्दलीय विधायक ठहरे हुए हैं। टीएमसी यहां प्रदर्शन कर आरोप लगा रही है कि होटल के अंदर विधायकों की खरीद- फरोख्त चल रही है।

शिवसेना के 41 बागी विधायक और 9 निर्दलीय विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही आज टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने होटल  के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। इन का कहना है कि यहां होटल में विधायकों की खदीर फरोख्त चल रही है जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। बढ़ते हंगामे को देख पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।





Comments