उत्तरकाशी बस हादसा: 26 शवों का हुआ रेस्क्यू, पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम धामी और शिवराज चौहान

 : उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्गों पर लगातार दर्दनाक हादसों में तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कल रविवार को शाम करीब 7 बजे डामटा और रिखाऊ खड्ड के बीच एनएच 123 से मध्य प्रदेश के 30 यात्रियों से भरी बस यमुना नदी की तरफ खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही 26 लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने देर रात ढाई बजे तक रेस्क्यू कर 26 लोगों के शव निकाले गए। वहीं ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गया था। उन्होंने पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी।

इस दुखद हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, समेत दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दुख जताया है। वहीं आज सीएम धामी और मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। दोनों सीएम ने बस दुर्घटना में दिवंगत हुए रामसजी एवं बांके बिहारी के रिश्तेदार कृष्ण बिहारी द्विवेदी से बातचीत कर उनका ढांढस बढ़ाया। और इसके बाद दोनों ही मुख्यमंत्री हैलीपैड से घटना स्थल के लिए रवाना हुए, जहां दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सेना के प्लेन से मध्यप्रदेश पहुंचाया जाएगा।

उत्तरकाशी सड़क हादसा के पीड़ितों से मिले पहुंचे धामी और शिवराज

बता दें कि बिते दिन भी हादसे की सूचना मिलते ही सीएम धामी तुंरत आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए थे। जहां वो लगातार दुर्घटना और राहत- बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे थे।

 

उधर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार को दो लाख का मुआवजा और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

उत्तरकाशी हादसे पर पीएम ने किया ट्वीट

मिली जानकारी के अनुसार ये बस यमुनोत्री धाम के लिए जा रही थी। जिसकी संख्या यूके 04-1541 है। लेकिन जैसे की डमाटा से दो किमी आगे रिखाऊ खड्ड के पास बस पंहुची । तो  वैसे ही बस अन्यंत्रित होकर करीब 500 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। हैरानी बात ये है कि यहां पर संकरी नहीं बल्की काफी चौड़ी रोड हैं ऐसे में सावल ये उठ रहा है कि कैसे बस अनियंत्रित होकर पलटी है,जो की अब जांच का विषय है। Read more


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news

All india news

international news

india news

political news

bollywood news

celebrity news


Comments