मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

 दिल्ली, ब्यूरो :   भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी मिताली राज ने आज एक घोषणा कर क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है।वनडे कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है…बता दें कि मिताली ने भारत के लिए 23 साल क्रिकेट खेला है और उनके नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है।  लेकिन आज मिताली राज ने क्रिकेट को  अलविदा कहा है, उन्होने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर जानकारी दी है।

मिताली राज ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ये जानकारी दी है। मिताली राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा करते हुए लिखा है कि हर सफर की तरह इस सफर को भी खत्म होना था। मैने इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी देंखे हैं। मेरे ज़िदंगी के ये 23 साल सबसे चुनौतीपूर्ण और   खुशनुमा रहे हैं। लेकिन आज वो दिन है जब मैं इंटरनेशल क्रिकेट की सभी फॉर्म से संन्यास ले रही हूं। ये भी पढ़े-कई साल से मृतक के नाम का राशन खा रहा था राशन डीलर, जांच के बाद DSO ने किया मुकदमा

बीसीसीआई और सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहते हुए मिताली राज ने लिखा कि ‘इतने सालों तक आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया। अब मैं अपने जीवन के दूसरी पारी की तरफ ध्यान दूंगी और  इसके लिए भी आप सभी के प्यार और समर्थन की जरूरत होगी। मिताली ने अपने भावुक संदेश में लिखा, मैंने एक छोटी सी लड़की के तौर पर ब्लू जर्सी में अपने सेवा देनी शुरू की थी। अपने देश के लिए खेलने से बड़ा सम्मान कुछ और नहीं हो सकता। मेरी यात्रा उतार चढ़ाव से भरी हुई रही और हर एक इवेंट ने मुझे कुछ नया और अलग सिखाया। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे सुखद, चुनौतीपूर्ण और मजेदार साल रहे। ये भी पढ़े-लालू यादव को इस कोर्ट ने दी राहत, 2009 के इस मामले में जमानत पर हुए रिहा

मिताली राज ने कॅिकेट को कहा अलविदा

1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू करने वाली मिताली खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।लेकिन आज मिताली राज ने क्रिकेट को  अलविदा कहा है, उन्होने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर जानकारी दी है। Read more


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news

All india news

international news

india news

political news

bollywood news

celebrity news

Comments