पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर अलर्ट घोषित किया गया है। डीआईजी गढ़वाल ने हरिद्वार सहित सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिये हैं। इन निर्देशों के साथ ही हरिद्वार और देहरादून में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ही उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने देहरादून से हत्यारों की मद्द करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे चार राज्यों की पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार में शरण ले सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने हरिद्वार पुलिस सहित सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट में रहने के निर्देश दिये हैं। हरिद्वार पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी है और सघन चेकिंग अभियान यहां चलाया जा रहा है। हरिद्वार और रूड़की दोनों जगहों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस भी लॉरेंस के गुर्गों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। सबसे बड़ी बात यह है कि मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना के बाद नीरज बवाना ने लॉरेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान भी कर I Read more
more news

Comments
Post a Comment