फिर डराने लगा कोरोना, आज प्रदेश में 52 नये मामले हुए दर्ज

  उत्तराखंड में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में आज 52 नये मामले दर्ज किये हैं। इन नये मामलों के साथ उत्तराखंड में एक्टीव केस की संख्या बढ़कर 187 हो गई है। राहत ही बात ये है कि कोरोना संक्रमण के कारण 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई।

कुछ दिनों की राहत के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। जहां बुधवार को प्रदेश में 50 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे। वहीं 24 घंटों के भीतर एक बार फिर 52 मामले उत्तराखंड दर्ज किये गये। इनमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून में दर्ज किये गये। देहरादून में आज 30 मामले दर्ज किये गये जबकि बुधवार को यहां 29 मामले दर्ज किये गये। अन्य जिलों की बात करे तो हरिद्वार में 5, नैनीताल में 4, अल्मोड़ा में 3, पौड़ी, चमोली और ऊधमसिंह नगर में दो- दो मामले दर्ज किये गये और टिहरी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर में एक- एक मामले दर्ज किये गये। रूद्रप्रयाग और चम्पावत में कोई भी मामला सामने नहीं आया। अगर इन दोनों दिन बुधवार और गुरूवार पर ही नजर डाले तो इन दो दिनों में ही उत्तराखंड में सौ से अधिक मामले सामने आये हैं। इससे साफ जाहिर है कि एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। Read more


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news

All india news

international news

india news

political news

bollywood news


Comments