Breanking News..दून के इस इलाके में अग्रिम आदेश तक लगा लाॅकडाउन, रहेगा पूरी तरह लाॅक

 देहरादून, ब्यूरो। देहरादून के विश्व प्रसिद्ध वेल्हम गर्ल्स में 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। डीएम देहरादून डाॅ. आर राजेश कुमार ने सीएमओ के पत्र के बाद इस क्षेत्र को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिया है। साथ ही यहां पूरी तरह से लाॅकडाॅउन लगा दिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार,  मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून के पत्र के माध्यम से वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हित होने फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को Micro-Containment Zone बनाये जाने की संस्तुति की गयी है।

नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अधीन जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने अपरिहार्य हो गये है। 1897 अतः वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून को Micro-Containment Zone घोषित कर निम्नवत आदेश पारित किये जाते है:–

  • नगर निगम, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून के सम्पूर्ण स्कूल परिसर 4 मई, 2022 से पूर्णत: लॉक डाउन रहेगा।  लॉक डाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्गो पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
  • जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा- राशन, सब्जी एवं फल की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। 4- सहायक निदेशक, डेरी उक्त क्षेत्र में दूध विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगें।
  • नगर निगम वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हो तो वह तत्काल निम्नांकित न० (0135-2724506, 2626066, 2726066 एवं मो0न0- 7534826066) पर सूचना उपलब्ध करा दे, ताकि तुरन्त चिकित्सा सुविधा सुलभ करायी जा सके। 6- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में इस विषयक दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामुदायिक निगरानी करवाना सुनिश्चित करेगे। Read more
more news

Comments