केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को जल्द से जल्द बाबा केदार के दर्शन कराने के लिये प्रशासन ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया है। साथ ही मंदिर के दोनों द्वारों पर पक्की बैरेकेडिंग करवा दी है। बैरेकेडिंग होने से कोई भी यात्री न तो लाइन तोड़ेगा और न कोई दसूरा व्यक्ति लाइन में घुसेगा। इसके साथ ही मंदिर के वीआईपी गेट से भी कोई अंदर नहीं घुसेगा। केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मात्र पांच दिन की ही यात्रा में 90 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण केदारनाथ मंे बाबा के दर्शनों के लिये एक किमी लंबी लाइन लग रही है। साथ ही मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है। बैरेकेडिंग न होने के कारण बार-बार लाइन टूट रही थी और घंटों तक लाइन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। कई बार यात्री बीच में घुस रहे थे, लेकिन प्रशासन ने अब मंदिर के मुख्य द्वार व वीआईपी द्वार पर पक्की बैरेकेडिंग कर दी है। जो भी यात्री अब धाम में पहुंचेगा, वह लाइन में लगकर ही दर्शन करेगा। Read more
more news

Comments
Post a Comment