धामी का वादा… लिफ्ट से इस नदी का पानी तामली में घर-घर पहुंचाऊंगा

 उपचुनाव सिर पर है, ऐसे में सीएम धामी चंपावत जनता को लुभाने की तमाम कोशिशे कर रहे है। तामली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करने की बात कही । लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अगर उपचुनाव न होते तो क्या तब भी सरकार तामली गांव में पानी पहुंचाने के लिए इतनी जद्दोदहद करती। आपको बता दें कि सीएम धामी पहले ही खटीमा से चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में सीएम बने रहने के लिए उनका उपचुनाव जीतना बेहद जरुरी है। 

Devbhoomi

चंपावत उपचुनाव को देखते हुए सीएम धामी लगातार चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। चंपावत के तामली गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हर घर नल, हर घर जल योजना का लाभ पहाड़ के लोगों को भी मिलेगा। क्षेत्र में अक्सर लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन सरकार ने फैसला किया है कि उपचुनाव जीतने के बाद लोहवती नदी से पानी लिफ्ट कर घरों में पहुंचाया जाएगा। Read more


more news

Devbhoomi news 


Uttarakhand Devbhoomi news 


Devbhoomi news Uttarakhand 


Devbhoomi 


Uttarakhand News 


Uttarakhand 


Comments