त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में बाधा बनकर अपना कुत्ता घुमाने वाले दंपत्ति का ट्रांसफर कर दिया गया है। एमएचए ने गुरूवार देर रात 26 मई को IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का ट्रांसफरकर दिया है। एक तरफ जहां संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है। तो वहीं उनकी पत्नी रिंकू डुगंगा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में किया गया है। बता दें कि लद्दाख से अरुणाचल की दूरी करीब 3,100 किमी की है। बता दें कि दिल्ली सरकार के संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच शाम 7 बजे के बाद प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। वजह तो ऐसी है कि शायद आपने कभी सुनी भी न हो। दरसअल यहां रोज शाम 7 बजे के बाद VIP कुत्ते इवनिंग वॉक ( EVENING WALK) करते थे। दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को हर रोज त्यागराज स्टेडियम में इवनिंग वॉक कराते हैं। ऐसा कई महीनों से चल रहा था । हालांकि पूरे मामले में पसंजीव खिरवार ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात बिलकुल गलत। क्योंकि मैं कभी-कभी ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। Read more
more news
Comments
Post a Comment