स्टेडियम में IAS के कुत्ते की इवनिंग वॉक का मामला ; IAS दंपत्ति का हुआ ट्रांसफर

 त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में बाधा बनकर अपना कुत्ता घुमाने वाले दंपत्ति का ट्रांसफर कर दिया गया है। एमएचए ने गुरूवार देर रात 26 मई को IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का ट्रांसफरकर दिया है। एक तरफ जहां संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है। तो वहीं उनकी पत्नी रिंकू डुगंगा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में किया गया है। बता दें कि लद्दाख से अरुणाचल की दूरी करीब 3,100 किमी की है। बता दें कि दिल्ली सरकार के संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच शाम 7 बजे के बाद प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। वजह तो ऐसी है कि शायद आपने कभी सुनी भी न हो। दरसअल यहां रोज शाम 7 बजे के बाद  VIP कुत्ते इवनिंग वॉक ( EVENING WALK)  करते थे। दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को हर रोज त्यागराज स्टेडियम में इवनिंग वॉक कराते हैं। ऐसा कई महीनों से चल रहा था । हालांकि पूरे मामले में पसंजीव खिरवार ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात बिलकुल गलत। क्योंकि मैं कभी-कभी ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं।  Read more


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Uttarakhand

dehradun news

All india news

international news

india news

political news

bollywood news

celebrity news



Comments