एक ऐसा मंदिर जहां पर लोग भूत प्रेत, उपरी बाधाओं के निवारण के लिए आते हैं

 एक ऐसा मंदिर जहां पर लोग भूत प्रेत उपरी बाधाओं के निवारण के लिए आते हैं….लोगों की आस्था है कि यहां से लोग बिना दवा के स्वस्थ होकर लौटते  हैं…. राजस्थान के सवाई माधोपुर और जयपुर की  सीमा रेखा पर स्थित मेंहदीपुर में बालाजी का एक प्रसिद्ध मन्दिर है जिसे “श्री मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर” के नाम से जाना जाता है ।

बालाजी का मन्दिर मेंहदीपुर नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के बीच स्थित है, इसलिए इन्हें “घाटे वाले बाबा जी” भी कहा जाता है । इस मन्दिर में स्थित बजरंग बली की बालरूप मूर्ति किसी कलाकार ने नहीं बनाई, बल्कि यह स्वयंभू है । इस मूर्ति को प्रधान मानते हुए बाकी मन्दिर का निर्माण कराया गया है । इस मूर्ति के सीने के बाईं तरफ़ एक अत्यन्त सूक्ष्म छिद्र है जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बह रही है। Read more

Devbhoomi
more news

Devbhoomi news

Devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi news Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi news

Comments