Harish Rawat's jalebi before the by-election… Will the people of Champawat give a taste of sweets to the Congress?
उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है क्यों कि इस बार सीएम की साख की बात जो है। चंपावत उप चुनाव में अब सभी पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ है, चाहें कांग्रेस हो या बीजेपी सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने चंपावत में अपना डेरा डाला हुआ है। इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत वोटरों को लुभाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। हरीश रावत आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे जो चर्चा का विष्य बना हुआ है। हरीश रावत का जलेबी बनाना अब चर्चा का विषय बन गया है । हरीश रावत चंपावत में बाजार में जलेबी बनाते हुए दिखाई दिए।

more news
Comments
Post a Comment