कैमिस्ट शाॅप चलाते सरोवरनगरी में दिखेंगे अभिनेता अर्जुन कपूर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी पहुंची

 सरोवर नगरी नैनीताल में द लेडी किलर की शूटिंग के लिए बाॅलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर समेत कई कालाकार पहुंचे हैं। करीब चालीस दिन तक इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल के विभिन्न इलाकों में की जाएगी। द लेडी किलर नाम की इस फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल हैं और इसमें अर्जुन कपूर नैनीताल में एक कैमिस्ट शाॅप चलाते हुए देखे जाएंगे। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग मनाली में हो चुकी है। आगे की शूटिंग अब नैनीताल में ही की जाएगी।


उत्तराखंड की तमाम हसीन वादियों के साथ ही मसूरी, नैनीताल समेत कई स्थल बाॅलीवुड से लेकर तमाम फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशकों और सिने कलाकारों की पहली पसंद रही है। पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में लगातार फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पहुंचते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही देहरादून-ऋषिकेश में साउथ पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी यहां फिल्मों की शूटिंग और अपनी छुट्टियां बिताने आए थे।

दूसरी ओर अब नैनीताल के मल्लीताल जूमलैंड में एक पुरानी दुकान को कैमिस्ट शाॅप के रूप में तैयार किया जा रहा है। द लेडी किलर फिल्म में अर्जुन कपूर केमिस्ट शाॅप चलाते नजर आएंगे। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर इंप्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी और असिस्टेंट लाइन के रूप में पुलकित काम कर रहे हैं।

Devbhoomi


बीती शाम होटल मनु महारानी में बॉलीवुड के स्टार पहुंच गए हैं। होटल के जीएम नरेश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया कि सभी बाॅलीवुड अभिनेताओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। फिल्म की शूटिंग नैनीताल के अयरपाटा, बलरामपुर हाउस, स्नोव्यू के साथ ही कई खूबसूरत वादियों में प्रस्तावित है। अगले चालीस दिनों तक यहां लोग अभिनेताओं के दीदार कर सकेंगे। इन अभिनेताओं के नैनीताल पहुंचने पर कई प्रशंसक उनसे मिलने की कोशिश में जुट गए हैं। Read more



more news

Devbhoomi news

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand

Devbhoomi

Uttarakhand News

Uttarakhand


Comments