धामी ने नेताओं के चहेतों को चढ़ा दिया पहाड़ !

 सभी धाणी देहरादून, होणी खाणी देहरादून, छोड़ा पहाड़ीयुं घोर -गोऊं, मारा ताणी देहरादून, ये गाना है लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी एक एल्बम का, जिसे साहित्यकार वीरेंद्र पंवार जी ने लिखा है. वैसे तो यह गाना कई मायनों में सटीक बैठता है. लेकिन यह गाना उन अधिकारी और कर्मचारियों पर भी सटीक बैठता है जिन्हें तैनाती तो मिल रखी है पहाड़ों में और वे अटैचमेंट में रह रहे हैं देहरादून में. अब वे पहाड़ों में रहें भी क्यूं. क्योंकि उनकी राजनीति पकड़ जो ठैरी ये पकड़ इतनी मजबूत हो गई है कि कई सालों से सरकारें आई और गई हैं लेकिन ये देहरादून में ही जमे हुए हैं. यही नहीं ये उन बेचारे अधिकारियों और कर्मचारियों को चिढ़ाते भी हैं जो लंबे समय से पहाड़ में रह रहे हैं, कि जिसती चलती उसकी क्या गलती. अब जब चलती है तभी तो इनकी होणी खाणी देहरादून में ही हो रखी है. लेकिन अब ऐसे अधिकारियों का देहरादून रहने का सपना चकना चूर हो गया है.

इनके देहरादून रहने के सपने भी किसी और ने नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकना चूर कर दिये हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निर्देश जारी कर दिये हैं कि मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय, आवास कार्यालय, विधानसभआ सहित देहरादून में विभिन्न विभागों के कार्यालयों में जो भी कर्मचारी समय- समय पर सम्बद्ध हुए हैं उनकी सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाये.अब ऐसे में उन सभी कर्मचारियों के नींद उड़ गई है जिन्हें पहाड़ों में वापस जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री का यह निर्देश उनका पहाड़ प्रेम भी दर्शाता है.

दअरसल उत्तराखंड में कर्मचारियों के अटैचमेंट का खेल आज से नहीं तब से खेला जा रहा है जब से उत्तराखंड बना. यहां कई अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी मूल तैनाती पहाड़ों में है लेकिन वे अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण देहरादून में रह- रहे हैं. ये अटैचमेंट एक विभाग नहीं अमोमन सभी विभागों के अंदर है. इससे जो सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है वह हो रहा है पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का वो कैसे हो रहा है आप को समझाते हैं. जिन की नियुक्ती पहाड़ी क्षेत्र मे हो रखी है और वह देहरादून अटैच है, एक तो उसकी मूल तैनाती पहाड़ी क्षेत्र मे ही गिनी जाती है. यहां तक की उसकी सेवा भी दुर्गम क्षेत्र में गिनी जाती है. जिससे अटैचमेंट में रहने वाले कर्मचारियों को पूरा फायदा मिलता आ रहा है. लेकिन उनकी जगह किसी और कि भी तैनाती नहीं हो सकती, वह पद हमेशा रिक्त रहता है, तो ऐसे में नुकसान किस का हुआ. Read more

more news

Devbhoomi news Uttarakhand

Devbhoomi news

Devbhoomi

Uttarakhand

Uttarakhadn Devbhoomi news


Comments