चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): कर्णप्रयाग में आज से तीन दिवसीय बैशाखी धार्मिक पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ हो गया है। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के स्वागत में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीन प्रस्तुत किया और संस्कृति गैरोला द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी गयी।

वर्ष 2013 में तत्कालीन नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष गैरोला की पहल पर वर्ष 2014 से कर्णप्रयाग में भव्य बैशाखी मेले की शुरुआत हुई थी। बाद में कोरोना महामारी के चलते मेले का संचालन नही हो पाया। नगर पालिकाध्यक्ष दमयन्ती रतूडी के कार्यकाल मे पहली बार इस वर्ष बैशाखी मेले का आयोजन किया गया है। मेले के उद्धघाटन से पूर्व आज पैरुल देवता की पूजा अर्चना की गई, स्कूली बच्चों के द्वारा कर्णमन्दिर से मुख्य बाजार तक कलश यात्रा निकली गयी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व महिला मंगलदल की महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। बैशाखी के इस मेले में इस बार भोटिया जनजाति की महिलाओं द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुति किये गए। Read more

Comments
Post a Comment