ऋषिकेश (अमित कंडियाल): चारधाम यात्रा शुरू होने में महज 26 दिन शेष रह गए हैं। बावजूद इसके अभी तक चारधाम यात्रा की तैयारियां दुरुस्त होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। तारीख पर तारीख दिए जाने के बावजूद अधिकारी धरातल पर काम करके दिखाने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा कैसे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होगी इस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
दरअसल, चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निगम के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से एक-एक करके फीडबैक लिया गया। मौके पर पिछली बैठक के दौरान दी गई तारीख बीतने के बाद भी कई अधिकारी दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरते हुए दिखाई नहीं दिए। इस पर गढ़वाल आयुक्त ने अपनी नाराजगी जाहिर की। Read more
more news

Comments
Post a Comment