एक ऐसा मंदिर जहां मूर्ति प्रसाद खाती हैं और मूर्ति के मुख से बुलबुले भी उठते हैं. साथ ही मूर्ति के मुख से राम नाम की ध्वनि भी सुनाई देती है. यहां पर महावीर बजरंग बली ऐसे हैं जो अपने भक्तों की मुरादें तो पूरी करते ही हैं साथ ही मंदिर में मौजूद होने का संकेत भी देते हैं।
यहां मंदिर में दर्शन के लिए दूरदराज के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां पर महावीर बजरंग बली अपने भक्तों की मुरादें तो पूरी करते ही हैं साथ ही मंदिर में मौजूद होने का संकेत भी देते हैं। हनुमान जी प्रसाद भी खाते हैं और दूध पीते हैं। यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई है। प्रतिमा के मुख में हर समय पानी भरा रहता है, कितना भी प्रसाद मुंह में डालो पूरा प्रसाद मुख में समा जाता है। Read moremore news
Comments
Post a Comment