चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): बर्फबारी के बाद बंद टिम्बरसैण बाबा बर्फानी धाम में आज पहली बार स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों ने यहां पूजा-अर्चना की। बता दें कि चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड में टिम्बरसैण बाबा बर्फानी धाम में श्रद्धालु बर्फबारी के बाद पहली बार दर्शन के लिये पहुँचे हैं। बर्फबारी के कारण यहां के मार्ग बंद थे जो अब एसएसबी ने खोल दिए हैं। श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी छोटा अमरनाथ से सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Read more
more news

Comments
Post a Comment