पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में वनाग्नि की घटनायें इस साल भी विकराल रूप न ले सके, इसको लेकर वन विभाग इस बार फायर सीजन में पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। दरअसल सड़क के इर्द गिर्द गिरने वाली सूखी चीड और बांज की पत्तीयां ही वनाग्नि का मुख्य कारण बनती है, जिन पर आग सूलगते ही सड़क के किनारे लगी आग जंगल तक पहुंचती है और देखते ही देखते वनाग्नि अपना विकराल रूप ले लेती है। जिस के बाद वनासम्पदा के खाक होने में पल भर का समय भी नही लगता। ऐसे में वन विभाग सतर्क नजर आ रहा है, वही वन विभाग के वनकर्मी सुबह श्याम सड़कों के इर्द गिर्द पड़ने वाली सूखी पत्तीयों को लगातार हटा रहे हैं साथ ही उन शरारती लोगों पर भी नजर रख रहे है जिनकी एक गलती जंगल को खाक करने में कोई कसर नही छोडती। Read more

Comments
Post a Comment