बैशाखी स्नान के लिए धर्मनगरी में उमड़े श्रद्धालु, कल भी है पवित्र संयोग

 हरिद्वार, ब्यूरो। धर्मनगरी हरिद्वार में बैशाखी पर्व पर देशभर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। आज बैशाखी पर्व का स्नान देर शाम तक चलता रहेगा। वहीं, एक दिन बाद यानी 14 अप्रैल को भी वैशाखी पर्व मनाया जाना है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार दो दिन इस पर्व के योग बन रहे हैं। पुलिस-प्रशासन ने पहले ही दो दिन के लिए ट्रैफिक प्लान भी चेंज किया है। आज की बजाय कल और अधिक श्रद्धालु गंगा में बैशाखी स्नान के लिए पहुंच सकते हैं।

devbhoomi

आज सुबह से ही हरकी पैड़ी में श्रद्धालु बैशाखी स्नान के लिए पहुंचने लगे थे। अभी भी स्नान जारी है और एक दिन बाद 14 तारीख को भी स्नान जारी रहेगा। आज दिन चढ़ने के साथ ही हिंदू भक्‍तों की संख्या भी बढ़ती गई। सभी हिंदू श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीबों और पंडित पुरोहितों को दान और भोजन आदि बांटा। बैशाखी स्नान को देखते हुए हरिद्वार के कई मंदिरों में भीड़ उमडी रही। बाजारों में भी लोग खरीददारी करते हुए देखे जा सकते हैं। हरकी पैड़ी, अपर रोड और मोती बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोग हरिद्वार से कई तरह के धार्मिक और अन्य उपयोग सामान जरूर खरीदकर लाते हैं। एक दिन बाद भी स्नान होने से हरिद्वार में कल भी भीड़-भाड़ और जाम की स्थिति बनी रहेगी। Read More


more news

Uttarakhand Devbhoomi news

Devbhoomi news Uttarakhand

Devbhoomi

Uttarakhand

Devbhoomi News 

Uttarakhand News

Comments