देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एस.एस. सन्धु ने आज गुरुवार को केदारनाथ धाम के साथ ही गोविन्द घाट में निर्माण कार्यों और चारधाम यात्रा से पूर्व की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हेमकुण्ड साहिब एवं घांघरिया का हवाई निरीक्षण किया। साथ ही गोविन्द घाट से पुलना सडक और पैदल मार्ग पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। कहा कि गोविन्दघाट से पुलना जाने वाली सडक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी उसको यात्रा से पहले सुचारू कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य सचिव ने श्री केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को दिए। read more
more news
Comments
Post a Comment