बोर्ड एग्जाम में दिखाई दिया पुष्पा फिल्म का बुखार, फोटो हुआ वायरल

 नई दिल्ली ब्यूरो। 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म, पुष्पा: द राइज का बुखार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। असल में फिल्म का बुखार नहीं बल्की इसके डायलॉग्स का बुखार लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल बोर्ड एग्जाम में एक बच्चे ने आनसर सीट पर कुछ ऐसा लिखा जिसकी वजह से किसी की भी हंसी थमने का नाम ही नही ले रही है।

Uttarakhand News

“पुष्पा, पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं” ये डायलॉग 10वीं क्लास के एक बच्चे ने बोर्ड एग्जाम के दौरान आनसर सीट पर लिख डाला, जिसके बाद इस आनसर शीट की फोटो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। कई लोग तो इंस्टाग्राम पर इस फोटो पर जमकर रील्स बना रहे हैं और वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस फोटो पर कई मीम्स भी बन रहे हैं।आपको बता दें कि ये मामला पश्चिम बंगाल का है, जहां 10वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी हो चुकी है जिसके बाद इन आनसर सीट्स की चैकिंग चल रही थी और इसी दौरान पुष्पा राज के डायलॉग वाली कॉपी जब निरीक्षक के सामने आई तो वो भी दंग रह गए और देखते ही देखते ये शीट वायरल हो गई। Read more

more news

Comments