वनाग्नि में कौन झुलसेगा और कौन सेकेगा रोटियां!


 वनाग्नि में कौन झुलसेगा और कौन सेकेगा रोटियां! सरकार और समाचार E07

आजकल देवभूमि उत्तराखंड मे दो देवता बहुत ही प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं. एक तो सूर्य देवता और दूसरे अग्नि देवता.अब कुछ दिन बाद वरूण देवता की भी दृष्टि यहां पड़ जायेगी. लेकिन विडंबना ये है कि देवताओं के राजा इंद्र देवता देवभूमि से रूठ गये हैं. इस नवरात्रों में सभी जगह हवन भी हुए लेकिन फिर भी इंद्र हैं जो प्रसन्न नहीं हो रहे. ऐसे में वन देवता बहुत परेशान नजर आ रहे हैं. वन देवता के कई हिस्सों पर अग्नि देवता का प्रभाव देखने को मिल रहा है. अब अग्नि देवता को यह कौन बताए कि ये वन देवता हैं दानव नहीं हैं जो क्रोध में इनको आप फूंके जा रहे हो. Read more


more news

Devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi news

Uttarakhand News

Uttarakhand

Devbhoomi


Comments