उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। हाईकोर्ट ने देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हरिद्वार में विधायक कार्यकाल के दौरान कागजों में बने डेढ़ करोड़ के 16 पुस्तकालयों को लेकर जवाब तलब किया है। कुछ दिन पहले भी इस मामले में हाईकोर्ट ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। अब मदन कौशिक को नोटिस जारी कर एक माह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। अगली सुनवाई के लिए चार सप्ताह के बाद कि तिथि नियत की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर कहा गया कि अभी तक पुस्तकालयों का संचालन नही हुआ है, जबकि सरकार की तरफ से कहा गया कि पुस्तकालयों का संचालन 2019 में ही हो गया था। Read more
more news
Comments
Post a Comment