उत्तराखंड के कई शटलर अपनी प्रतिभा और दम-खम पर देश-दुनिया में समय-समय पर अपना और देश-प्रदेश का नाम रोशन करते रहे हैं। अल्मोड़ा की शटलर अदिति भट्ट ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। स्लोवाॅकिया में। दो से 5 मार्च तक टरेंसिन, स्लोवाकिया में आयोजित स्लोवाक बैडमिंटन इंटरनेशनल ओपन में अल्मोड़ा, उत्तराखंड की आदिति भट्ट ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से महिला एकल का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है। Read more
more news

Comments
Post a Comment