श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष बने चंद्रवीर गायत्री, महामंत्री दिनेश जुयाल

 

Uttarakhand News

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून की जिला इकाई के विगत सोमवार को देहरादून राजधानी में रिस्पना पुल के पास स्थित एक होटल में चुनाव संपन्न हुए। प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा और प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी की देखरेख में पूर्व से ही अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री और महामंत्री दिनेश जुयाल को बनाया गया। सभी की सहमति से उन्हें 1 साल और कार्य करने का प्रस्ताव पास किया गया।

कोरोना के कारण पूरे साल भर तक जिला कार्यकारिणी अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाई थी जिसे देखते हुए 1 साल और चंद्रवीर गायत्री और दिनेश जुयाल को पद पर बने रहने की सभी ने सहमति दी। इसके अलावा कोषाध्यक्ष आशीष डोभाल को उपाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर नीलम को तैनात किया गया है। Read more

more news 

Devbhoomi news 

Uttarakhand news

Uttarakhand

Devbhoomi

Devbhoomi News Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi news


Comments