उत्तराखंड सरकार के नई मंत्रिमंडल टीम में जगह न मिलने से छह-सात बार विधायक रहे चुके नेता दो वरिष्ठ भाजपा नेता नाराज बताए जा रहे हैं। पूर्व में मंत्री रहे बिशन सिंह चुफाल और बंशीधर भगत नए मंत्रिमंडल से खफा दिख रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इन नेताओं को तरजीह न देना चर्चाओं में है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व परेड ग्राउंड में भव्य समारोह के दौरान उत्तराखंड सरकार के नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण तक कई वरिष्ठ भाजपा विधायकों को उम्मीद थी कि उन्हें भी मंत्री पद सौंपा जाएगा। इनमें से दो नेता ऐसे भी हैं जो पूर्व में मंत्री पद पर रहे हैं। डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी भाजपा हाईकमान से खफा बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री चुफाल सीएम के लिए भी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही वह आगे से चुनाव न लड़ने का मन भी बना चुके हैं। Read More
more news

Comments
Post a Comment