“मानव कल्याण के लिए संवेदनशीलता से कार्य कर रहा दिव्य प्रेम सेवा मिशन”

 हरिद्वार/देहरादून, ब्यूरो। दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए महामहिम राष्ट्रपति आज हरिद्वार में एक संस्था के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इसके बाद महामहिम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने रविवार को हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन को संकल्प और सेवा की भावना के साथ मानव कल्याण के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने वाली संस्था बताते हुए कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व इस संस्था को एक छोटे बीज के रूप में बोने में उनकी भी भूमिका रही है, जो आज बड़ा वृक्ष बन गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखण्ड की पवित्र धरती आध्यात्म् के साथ ही शांति एवं ज्ञान की भूमि रही हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के साथ हरिद्वार व हर द्वार भगवान विष्णु एवं शिव की प्राप्ति के द्वार हैं। पतित पावनी जीवन दायिनी गंगा भी इसकी साक्षी है। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार राज्य सभा के संसद बने तब भी तथा राष्ट्रपति बनने के बाद भी उनकी पहली यात्रा उत्तराखण्ड की रही। उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा के तट पर स्थापित यह मिशन मानव सेवा के लिए समर्पित हैं। संस्था द्वारा कुष्ठ रोगियों की समर्पित भाव से की जा रही सेवा सराहनीय है। Read More


Devbhoomi



more news

Uttarakhand news

Devbhoomi News

Devbhoomi

Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi uttarakhand

Comments