अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में महिला अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड की जानी मानी महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए अभिनन्दन समारोह में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अन्नपूर्णा नौटियाल, एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल, एमकेपी पीजी कॉलेज की भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ. इंदु सिंह और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अन्नपूर्णा नौटियाल ने लाइव वेबिनार के माध्यम से कहा कि वर्तमान परिदृश्य में किसी भी देश का विकास, महिलाओं के योगदान के बिना असंभव है। खेल हो या फिर राजनीति, चिकित्सा हो या फिर विज्ञान आज हर जगह महिलायें, पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर चल रही हैं। यहाँ तक कि व्यवसाय के क्षेत्र में भी महिलायें अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं। इसलिए बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है वर्तमान में लैंगिक भेदभाव को जड़ से खत्म किया जाए। Read more
more news

Comments
Post a Comment