Prithviraj Release Date: अक्षय कुमार से लेकर सोनू सूद तक सभी मुख्य किरदारों के लुक हुए रिवील, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

 नई दिल्ली, ब्यूरो। 2019 में की गई घोषणा आखिरकार अब जल्द पूरी होने जा रही है। फिल्म पृथ्वीराज चौहान कब रिलीज हो रही है

इसका ऐलान किया जा चुका है। आपको बता दें कि फिल्म इसी वर्ष 10 जून को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म के मुख्य किरदारों का भी लुक रिवील किया जा चुका है। सबसे पहले किरदार की बात की जाए यानी की महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार, तो इस किरदार की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। अक्षय का ये लुक काफी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म के मुख्य किरदारों के लुक को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रिवील करते हुए बॉलिवुड के खिलाड़ी ने लिखा, “महान सम्राट की पुण्य स्मृति, रुपहले पर्दे पर 10 जून से!”


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को कम ही समय बचा है। ऐसे में कौन जीतेगा चुनावी दंगल में रण देखिए हमारे साथ…

बाकी मुख्य किरदारों की बात की जाए तो मानुषी छिल्लर इस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। आपको बता दें कि मानुषी की ये डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आ रहें हैं। सोनू सूद इस फिल्म में महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में दिखाई दे देंगे। 

more news 

Devbhoomi News

Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News Uttarakhand

Devbhoomi


Comments