KAPIL SHARMA: After one year of comedy, Kapil's beloved "Trishaan"

 दिल्ली ब्यूरो। कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल के बेटे त्रिशान शर्मा का आज पहला जन्मदिन है। कपिल ने अपने बेटे की एक क्यूट सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है जिसमें त्रिशान बिलकुल एक जैन्टलमेन की तरह दिखाई दे रहें है और कैमरे को देखते हुए पोज़ कर रहें है। कपिल ने अपने पोस्ट में लिखा,’आज मेरे बेटे त्रिशान का पहला जन्मदिन है और आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। मेरे बेटे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारी जिंदगी में आने और उसे और खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। गॉड ब्लेस’   


आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की 12 दिसंबर 2018 को शादी हुई थी, जिसके बाद उनकी बेटी अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था और अनायरा के जन्म के 1 साल 1 महीने बाद यानी 1 फरवरी 2021 को त्रिशान का जन्म हुआ था।

more news 

Devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi news

Devbhoomi news Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi News

Uttarakhand


Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Comments