
उत्तरकाशी (संवाददाता- विनित कंसवाल) : जनपद मुख्यालय के मातली क्षेत्र में डंपिंग जोन की आड़ में काश्तकारों की 20 एकड़ भूमि और सिंचाई गूल मलवा डालकर पूरी तरह बंद कर दी है। ऑल वेदर रोड का पूरा मलबा काश्तकारों की भूमी में डंम कर दिया गया है। इस संबध में आज काश्तकारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। काश्तकारों ने जिलाधिकारी के समक्ष नजरी नक्शा दिखाकर कार्यवाही की मांग की। उनका कहना है कि जब से डंपिंग जोन बना तब से हमारी भूमि बंजर पड़ी हुई है और सिंचाई गूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई है जिससे काश्तकारों को खेती करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही हैl Read more
more news
Devbhoomi
Uttarakhand News
Devbhoomi Uttarakhand News
Uttarakhand News Devbhoomi
Comments
Post a Comment