उत्तरकाशी में जिला पंचायत सदस्य के घर नहीं यहां मिली थी अवैध शराब और बीयर…

 

जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट में चुनाव के मध्यनजर एक घर में अवैध शराब के भण्डारण की सूचना पर कल 07.02.2022 की देर सांय को क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धरासू तथा FST- Y2 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में FST-Y2 व थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्रीकोट में योगेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र स्व0 प्यार सिंह के घर पर छापा मारा गया। घर की तालाशी के दौरान 03 पेट अवैध अंग्रेजी शराब व 03 पेटी बीयर बरामद की गई। अभियुक्त योगेन्द्र सिंह भण्डारी घर पर मौजूद नहीं मिला। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, जल्द ही वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी।

more news

devbhoomi 

Uttarakhand News

Devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News


विवरण बरामद माल- 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब( 141 पव्वे ) व 03 पेटी अवैध बीयर ( 72 केन ) कीमत करीब 28500 रु0/

Comments