दुःखद…शहीद हवलदार जगेंद्र को आज ही आना था छुट्टी, आये भी तो तिरंगे से लिपटकर

 देहरादून/डोईवाला, ब्यूरो। पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का शव आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके डोईवाला इलाके के कान्हरवाला में पहुंचा तो हर कोई रो पड़ा। उनकी पत्नी पहले से ही बेसुध पड़ी हैं। पूरे परिवार के साथ गांव वाले भी गमगीन हैं। मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के भनस्वाडी थत्यूड़ इलाके के रहने वाले जगेंद्र सिंह आज ही के दिन छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, लेकिन उनकी तिरंगे में लिपटी अर्थी घर पहुंची है। कुछ देर बाद शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जा रहा है।आपको बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से कान्हरवाला निवासी 325 लाइट एडी हवलदार जगेंद्र सिंह चैहान तीन दिन पहले शहीद हो गए थे। शहीद का पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन आज शुक्रवार सुबह 8.30 बजे उनका तिरंगे में लिपटा शव पहुंचा है। Read more


Devbhoomi




Comments