
पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा मे सियासत तेज़ हो गई है। यहां सीटिंग विधायक व भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज
जहां अपने जनसम्पर्क के जरिए ग्रामीणों से लोक लुभावने वादे कर रहे हैं तो वहीँ चौबट्टाखाल से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिग्मोहन नेगी ने सतपाल महाराज के पिछले 5 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिग्मोहन ने अपने डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान कहा की भाजपा के सीटिंग विधायक सतपाल महाराज के कार्यकाल में जनता को उपेक्षाओं का शिकार होना पड़ा, यहां चौबट्टाखाल में न तो सड़को की खस्ताहालत सुधर पाई न ही स्वास्थ सेवाएं पटरी पर आ पाई जिससे स्वास्थ सेवाओं की लचर हालत के चलते ग्रामीणों को दो चार होना पड़ा। जबकि पर्यटन क्षेत्र में भी कोई ऐतिहासिक कार्य वह अपनी विधानसभा मे नहीं कर पाए वहीं बेरोजगारी की मार युवाओं पर हावी रही और सरकारी शिक्षा पहाड़ो में दम तोड़ती रही। दिग्मोहन ने कहा की अपने कार्यकाल में महाराज क्षेत्र की समस्याओं को सुनने तक नहीं पहुंचे लेंकिन चुनाव नजदीक आते ही अब वे फिर से जनता को गुमराह कर उनसे लोक लुभावने दावे करने लगे हैं।
more news
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here
Comments
Post a Comment