संस्कारी अंगूरी भाभी ने पार की सारी हदें, ये बोल्ड सीन देख हर कोई दंग…!

 

Devbhoomi

नई दिल्ली, ब्यूरो। कभी भाभी जी घर पर हैं में नजर आने वाली संस्कारी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज में बेहद बोल्ड सीन दिए हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह गये हैं। ‘पौरुषपुर’ नाम की वेब सीरीज में शिल्पा ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी इसमें बिल्कुल अलग लग रही थीं, संस्कारी भाभी की वेबसीरीज देख हर कोई दंग रह गया। आपको बता दें कि शिल्पा ने 1999 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह धारावाहिक भाभी (2002-08) में एक नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए सुर्खियों में आईं। इसके बाद उन्होंने दूसरे सीरियल “कभी आए ना जुदाई” (2001-03) में अभिनय किया। Read more


More news

Devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi News

Uttarakhand Devbhoomi

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News Uttarakhand

Comments