वोटिंग के दिन उत्तराखंड में क्या रहेगा खुला क्या बंद, देखें एक नजर में…

 देहरादून/नैनीताल, ब्यूरो। उत्तराखंड में एक दिन बाद यानी कल 14 फरवरी को पांचवी विधानसभा के लिए जनता अपने विधायकों का चुनाव करेगी। इस दौरान कई प्रतिबंध लागू रहेंगे। आज शाम को ही जनपदों के बाॅर्डर सील कर दिए जाएंगे। मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा, मगर कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, होटल सामान्य तौर पर खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। हालांकि चुनाव प्रत्याशियों को आवागमन करने के लिए तीन ही वाहनों की अनुमति होगी। जिसके लिए उन्हें संबंधित अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों अथवा राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को वाहनों में आवागमन कराना प्रतिबंधित रहेगा। पूरे प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार पर ही प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

Devbhoomi


कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने आज पत्रकार वार्ता कर बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी को आयोजित होने जा रहे मतदान दिवस पर पहली बार व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, दुकान समेत यातायात भी सुचारु रहेगा। इतना ही नहीं बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों की आवाजाही पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। हालांकि चुनाव प्रत्याशियों को आवाजाही के लिए तीन वाहनों की ही अनुमति दी जाएगी। जिसमें घूमने वाले लोगों का चुनाव प्रत्याशियों को ब्यौरा पेश करना होगा। डीआईजी ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने को लेकर पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं भर में भारी संख्या में पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक सुरक्षा बल तैनात रहेगा। बताया कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 51 कंपनी अर्ध सैनिक सुरक्षा बल, आठ कंपनी पीएसी, 4000 से अधिक पुलिसकर्मी पोलिंग बूथों के साथ ही अन्य स्थानों में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही नौ हजार के करीब पीआरडी और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। Read more


more news also read

Devbhoomi

Devbhoomi News

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News Uttarakhand

Uttarakhand News




Comments