भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच सीएम धामी और स्वामी यतीश्वरानंद के रोड शो में यहां उमड़ा जनसैलाब

 

Uttarakhand News

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गाजीवाली गांव में पहुंचे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी घोषणा हुई, सभी को धरातल पर उतारने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को स्वीकृत कराते हुए काम कराए गए। लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज बनवाकर स्वामी यतीश्वरानंद ने शिक्षा की अलख जगाई। लालढांग में ही रवासन नदी पर एक पुल बनवाया तो दूसरे झूला पुल को स्वीकृत कराते हुए बजट जारी करा दिया।

क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कराते हुए श्यामपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराया। क्षेत्र में मरीजों के लिए एंबुलेंस के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कराया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लालढांग एवं श्यामपुर क्षेत्र में सड़क, पानी के लिए कोई काम नहीं हुआ, लेकिन स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्र में दोनों काम प्राथमिकता से कराए। आज पूरे क्षेत्र में सडकों का जाल बिछवाकर यातायात सुगम करा दिया है। एक—एक घर के लिए भी सड़क बनवाई। पेयजल के लिए 32 करोड़ की लागत से 14 गांवों में टंकी स्वीकृत कराई, जिनका काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि वन गुर्जरों के क्षेत्रों में पहली बार सड़कें बनवाने का काम स्वामी यतीश्वरानंद ने किया और जिन क्षेत्रों में अभाव है, उनमें सरकार बनते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री और भारी बारिश एवं कड़कड़ाती ठंड में भारी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार जताते हुए वोट एवं आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो वादा किया है, उससे कभी मुकर नहीं सकते। उसे पूरा करके ही क्षेत्र में आएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामित्तव योजना से सभी को घर की भूमि का मालिक बनाने का काम करने के साथ पट्टेधारक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जोड़ने एवं फसलों को मुआवजा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया।


more news

Devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi Utttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Comments