यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज

 रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूक्रेन की स्थिति आजकल में पैदा नहीं हुई इसकी आशंका पिछले 15 दिनों से जताई जा रही है और पिछले 15 दिनों से यूक्रेन में जो हमारे भारतीय बच्चे पढ़ने के लिए गए हुए हैं या कामकाज के लिए गए हुए हैं।

Devbhoomi


गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि यूक्रेन से भारतीयों की लगातार मांग आ रही थी कि हमें वापस भारत बुलाया जाए और हमने भी सरकार को लिखित रूप में आग्रह किया था कि सरकार इस पर ध्यान दें लेकिन अफसोस की बात है कि उत्तराखंड सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और आज वहां हमारे नागरिक दिक्कत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार सचेत है की नहीं, सरकार में कोई संवेदनशीलता दिख ही नहीं रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की समीक्षा बैठक कर रहे हैं लेकिन यह समीक्षा नहीं कर रहे कि हमारे फंसे नागरिकों को कैसे निकाला जाए, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

Comments