भारी बारिश और बर्फबारी से यहां जन जीवन हुआ प्रभावित

Uttarakhand

 चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): प्रदेश के पहाड़ी जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी ओरेंज अलर्ट का असर जोशीमठ छेत्र में साफ दिखाई दे रहा है। सुबह से ही क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों, बदरीनाथ, चिनाप घाटी, नीति माणा घाटी सहित हिम क्रीड़ा स्थली औली में जमकर बर्फबारी हो रही है। क्षेत्र में तापमान इतना नीचे चला गया है कि जोशीमठ नगर में भी जमकर हिमपात हुआ है, जिसके चलते मुख्य बाजार में भी दिन भर वाहनों का जाम लगा रहा और लोग बर्फबारी का लुफ्त भी उठाते रहे।  चुनावी लहर प्रचार प्रसार के बीच बर्फबारी के चलते सीमांत का जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है।


Uttarakhand News

more news

devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi News Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News

Comments